फिर मन्दिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला
दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है
सोच समझ वालों को थोडी नादानी दे मौला
सोच समझ वालों को थोडी नादानी दे मौला
फिर रोशन कर ज़हर का प्याला चमका नयी सलीबें
झूटों की दुनिया में सच को ताबानी दे मौला
झूटों की दुनिया में सच को ताबानी दे मौला
फिर मूरत से बहार आकर चारों और बिखर जा
फिर मन्दिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला
फिर मन्दिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला
तेरे होते कोई किसी की जान का दुश्मन क्यूं हो
जीने वालों को मरने की आसानी दे मौला
जीने वालों को मरने की आसानी दे मौला
अल्बम: Insightरचनाकार: निदा फाज़ली
Garaj Baras Pyasi
RadioReloaded.com | Download thousands of MP3s
Comments
Post a Comment