Maikade Bandh Kare

मैकदे बांध करे लाख ज़मानेवाले,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलानेवाले

काश मुझको लगाले तू कभी सिने से,
मेरी तसवीर को सिने से लगानेवाले

हम यकीन आपके वादेपे भला कैसे करें,
आप हरगिज़ नहीं वादा निभानेवाले

अपने ऐबों पे नज़र जिनकी नहीं होती हैं,
आइना उनको दिखाते हैं ज़मानेवाले
 
 
 
Artist: हरिहरन
Album: Kaash

Comments

Popular Posts