कभी तो आसमाँ से चांद उतरे

कभी तो आसमाँ से चांद उतरे जाम हो जाये
तुम्हारे नाम की एक खूबसूरत शाम हो जाये

वो मेरा नाम सुनकर कुछ जरा शरमा से जाते है
बहोत मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाये

जरा सा मुस्कूराकर हाल पुछो दिल बहल जाये
हमारा काम हो जाये तुम्हारा नाम हो जाये

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो
जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये

Comments

Popular Posts